|
|
जागरण संवाददाता, कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरों क्षेत्र में गुरुवार को कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक घटना में बदल गया। लहरा मार्ग पर दो पक्षों के बीच हुए टकराव ने सांप्रदायिक रंग ले लिया, जिसके बाद इलाके में पथराव और फायरिंग की घटनाओं से भगदड़ मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद इलाके में तनाव तो कम हुआ, लेकिन लोग अभी भी दहशत में हैं। पुलिस ने फायरिंग करने वाले पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। |
|