|
|
बसी पठाना की अनाज मंडी में धान खरीद का जायजा लेते हुए सीएम मान व अधिकारी (फोटो: जागरण)
दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बसी पठाना में धान की खरीद करने का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों, लेबर व आढ़तियों से भी खरीद कार्य को लेकर बात की तथा सभी ने चल रहे कार्य तथा प्रबंधों पर संतुष्टि जताई। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि मौजूदा वर्ष में पंजाब में आई बाढ़ ने फसलों का काफी नुक्सान किया तथा पैदावार में भी कमी दर्ज की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पर वाबजूद इसके पंजाब में लगभग 170 लाख मीट्रिक टन धान की पैदावार की उम्मीद है। कहा कि बरसात के चलते धान में नमी की मात्रा अधिक होने को लेकर केंद्र से आई टीम ने भी दौरा किया था पंजाब सरकार ने नमी में 20 से 22 फीसदी छूट की मांग की थी, पर पिछले कई दिनों से मौसम के साफ रहने के चलते धान में नमी की मात्रा कंट्रोल में है, जिस के चलते धान की साथ की साथ खरीद जारी है।
किसानों को मंडियों में फसल डंप करने के लिए परेशानी न हो जिसको लेकर लिफ्टिंग भी साथ की साथ करवाई जा रही है तथा किसानों को अदायगी तय समय में की जा रही है।
पंजाब में सेहत सुविधाओं को लेकर कहा कि जलद ही पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 1 हजार से अधिक हो जाएगी जिससे लोगों को उनके घरो के नजदीक बेहतर सेहत सुविधाएं मिलेंगी। सरकार की ओर से 10 लाख के सेहत बीमा को लेकर कार्य जारी है, जिसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो सुधार पंजाब सरकार ने किए है वह सभी के सामने है तथा आज सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा मिल रही है तथा बच्चे भी मुकाबलों के टेस्ट लगातार क्लीयर कर रहे है। कहा कि टीचरों को भी सरकार विदेशों में विशेष ट्रेनिंग के लिए भेज रही है। यह भी कहा कि सरकार ने जो वायदे लोगों से किए थे उन्हें पूरा करने के साथ जो वायदे नही भी किए थे, उन को भी पूरा किया जा रहा है। |
|