|
|
जागरण संवाददाता, वाराणसी। बुधवार को कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-6961 को बुधवार शाम फ्यूल लीक होने की सूचना के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
पायलट ने स्थिति की जानकारी मिलते ही नज़दीकी एयरपोर्ट वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विमान शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया।
विमान में सवार कुल 166 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को एराइवल हॉल में बैठाया गया है, जबकि तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुटी रही देर शाम तक विमान ठीक न होने की स्थिति में दिल्ली से दूसरा विमान बुलाया गया और उक्त विमान से सभी यात्रियों को रात्रि आठ बजे श्रीनगर भेजा गया । विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि कोलकाता से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान फ्यूल लीक होने की जानकारी पर वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई देर शाम तक विमान ठीक न होने की स्थिति में दिल्ली से दूसरा विमान विमान बुलाकर यात्रियों को श्रीनगर भेजा गया। |
|