|
|
जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले के मोहनियां विधानसभा सीट पर नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा के दौरान राजद की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद हो गया है। बीते मंगलवार को हुई संवीक्षा के दौरान श्वेता सुमन के नामांकन प्रपत्र में नागरिकता को लेकर कुछ पेंच फंसा। इसके चलते मंगलवार की शाम तक संवीक्षा का कार्य पूर्ण नहीं हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार को पुन: इस मामले को लेकर जांच की गई। जांच के दौरान नामांकन प्रपत्र को गलत पाया गया। इसके चलते श्वेता सुमन का नामांकन रद कर दिया गया। बता दें कि मोहनियां में कुल 17 लोगों ने नामांकन किया था।
जिसमें बीते मंगलवार को चार व बुधवार को एक श्वेता सुमन का नामांकन रद हुआ है। इस तरह अब 12 प्रत्याशी हैं। गुरुवार को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा कि चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी हैं। |
|