找回密码
 立即注册
搜索
查看: 60|回复: 0

BAN vs WI: वनडे सीरीज के बीच वेस्टइंडीज को दोहरा झटका, दो धाकड़ गेंदबाज हुए बाहर

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

26万

积分

论坛元老

积分
261605
发表于 2025-10-28 10:09:20 | 显示全部楼层 |阅读模式
  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BAN vs WI: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को एक बार फिर चोट के चलते मैदान से दूर रहना पड़ रहा है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के दौरान गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से सिर्फ दो मुकाबले ही खेले थे। इसके बाद से वह किसी भी तरह की प्रतियोगिता में नजर नहीं आए हैं। अब कंधे की इंजरी के कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी वेस्टइंडीज की गेंदबाजी आक्रमण के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Shamar Joseph बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

दरअसल, वेस्टइंडीज को दोहरा झटका लगा है। शमार के अलावा टीम को दूसरा झटका तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स के रूप में लगा है। उन्हें कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी वजह से वे बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि आगामी न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं। 23 साल के ब्लेड्स ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 9 सफेद गेंद वाले अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अब वह अपना उपचार और रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए स्वदेश लौटेंगे।

इस बीच, वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबले अभी और खेलने हैं। दूसरा वनडे 21 अक्टूबर को और तीसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों मुख्य गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज की टीम किस तरह से प्रदर्शन करती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़ें- WI vs AUS 1st Test: तीसरे अंपायर से हो गई बड़ी चूक? आउट थे Travis Head? Shamar Joseph की गेंद पर खड़ा हुआ विवाद


Akeal Hosein and Ramon Simmonds have been drafted into the ODI squad for the remaining matches against Bangladesh.

The pair will replace Shamar Joseph and Jediah Blades respectively. Blades has been ruled out of the upcoming matches with a stress fracture to the lower back. 1/2 pic.twitter.com/ylv2cPC5MP— Windies Cricket (@windiescricket) October 20, 2025


बता दें कि 18 अक्टूबर को ढाका में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 74 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच मुश्किल पिच पर खेला गया था। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, अब जब शमार जोसेफ और जेडियाह ब्लेड्स दोनों ही वनडे सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैंय़
您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2026-1-20 19:41 , Processed in 0.146550 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表