|
|
युवती को क्लर्क लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कैथल। एक युवती को नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच एसआइ राजेश कुमार की टीम ने की। टीम ने आरोपित अमर सिटी कालोनी चीका निवासी शमशेर को काबू कर लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी युवती दवेंद्र कौर की शिकायत के अनुसार उसके पिता कश्मीर सिंह को चीका में स्वयं को एक चैनल का पत्रकार बताने वाले शमशेर सिंह के साथ उठना-बैठना था। वह खुद को टीवी व अन्य समाचार पत्रों का पत्रकार बताता है।
शमशेर ने एक दिन उसके पिता को कहा कि यदि तुम अपनी लड़की को नौकरी लगवाना चाहते हो तो वह उसे सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। उसने कहा कि वह लड़की को डाटा एंट्री आपरेटर के तौर पर एसबीआइ बैंक में क्लर्क की नौकरी लगवा देगा।
इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की। उन्होंने अप्रैल व मई माह में आरोपित को रुपये दे दिए थे। इसके बाद शमशेर सिंह बार-बार नौकरी लगाने के लिए टालमटोल करता रहा। आरोपित ने उनको कौशल रोजगार निगम में नौकरी लगने का फर्जी लेटर दिया।
आरोपित से मिलने के लिए वह और उसके पिता आरोपित के कार्यालय में गए तो अभद्र व्यवहार किया। उसने नौकरी लगवाने व रुपये वापस करने से मना कर दिया। इस बारे में चीका थाना में केस दर्ज कर लिया गया था। आरोपित को पूछताछ के लिए अदालत से तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है। |
|