|
|
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश) के तहत अमेठी जिले की एक सड़क परियोजना के लिए एक करोड़ 64 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत धनराशि से अमेठी जिले में अहोरवा-भवना-हैदरगढ़ रोड से मलापुर होते हुए भिखरा बार्डर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पंतनगर की बदहाल सड़क पर चलना दूभर
लखनऊ में खुर्रमनगर के पंतनगर कॉलोनी की सड़कें बदहाल हैं। इसकी वजह से निवासियों को परेशानी हो रही है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई बार वाहन सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। गिट्टी उखड़ी होने के कारण मोटर साइकिल सवार कई बार फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से सीवर के ढक्कन ऊपर हो गए हैं, जिससे कई बार लोग घायल भी हो चुके हैं। निवासियों ने कई बार पार्षद से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निवासियों ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र दिया है। विधायक ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है। |
|