|
|
हैदराबाद से घर लौटे युवक का पेड़ से लटका मिला शव। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, बैकुंठपुर (गोपालगंज): बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मंगरु छपरा गांव में गुरुवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने नदी किनारे एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका देखा।
मृतक की पहचान गांव के ही संजय राय के 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई। स्वजन के अनुसार आकाश करीब 20 दिन पहले हैदराबाद मजदूरी करने गया था। दो दिन पूर्व वह अपने गांव लौटा, लेकिन घर न जाकर कहीं और चला गया। परिवार वाले उसके लौटने का इंतजार कर रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी बीच गुरुवार को घोघारी नदी किनारे घास काटने गई महिलाओं ने पेड़ से लटका शव देखा। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फारेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया।
टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- BSP Third Candidate List 2025: राजद छोड़ बसपा में शामिल हुए रियाजुल हक, बसपा की तीसरी लिस्ट जारी
यह भी पढ़ें- हसनपुर : गंगा की रेती पर खेती को लेकर किसानों में खींचतान, ऐसे हो रहा खेल |
|