|
|
एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामला: पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मरने से पहले एक सुसाइड नोट और वीडियो बनाया था, जिसमें लाठर ने आईपीएस पूरन कुमार समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने एएसआई संदीप लाठर सुसाइड मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि लाठर ने और किन लोगों के नाम लिए थे और उनके खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मामले में संदीप लाठर ने आईपीएस पूरन की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार समेत कई लोगों पर आरोप लगाए थे, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उसने ने इनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हालांकि, अब तक पुलिस एफआईआर की कॉपी सामने नहीं आई है। |
|