|
|
ट्रेन की चपेट में आने से युवक और महिला की मौत। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पानीपत। शहर के सेक्टर-6 के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय निवासियों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक अनजाने में ट्रेन की चपेट में आया या आत्महत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी मिलेगी।
वहीं, इसराना में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की रहने वाली 37 वर्षीय पार्वती की मौत हो गई। वह सुबह करीब पांच बजे रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पार्वती के पति लक्ष्मण ने बताया कि वह पिछले कुछ माह से इसराना में रह रहे थे और यहीं पर मजदूरी कर अपना लालन-पोषण कर रहे थे। उसकी पत्नी सुबह के समय रेलवे लाइन पार कर रही थी तो ट्रेन की चपेट में आ गई। |
|