|
|
पिता ने 4 महीने के बेटे को नीले ड्रम में डुबोकर मार डाला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बीड जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चार महीने के बच्चे का शव नीले ड्रेम में मिला, जिसमें पानी भरा था। बताया जाता है कि बच्चे के पिता में पहले डुबोकर अपने बेटे की हत्या कर दी, उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, ये पूरा मामला महाराष्ट्र के बीड जिले के जियोराई तालुका के तलवाड़ा गांव का है। पुलिस का कहना है कि पिता अमोल सोनावने ने अपने बच्चे को आधे पानी से भरे ड्रम में फेंककर उसकी हत्या कर दी। इस घटना ने आसापास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
तस्वीरें देख लोग हुए हैरान
बताया जाता है कि बच्चे के शव की तस्वीर भी सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। तस्वीरों में गुलाबी टी-शर्ट और डायपर पहने हुए बच्चे को पानी में औंधे मुँह लेटा हुआ देखा गया। शव के बगल में एक गुलाबी प्लास्टिक का मग तैरता नजर आया। पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी उस व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है।
पत्नी ने भी की थी आत्महत्या करने की कोशिश
पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले ही घरेलु विवाद के कारण अमोल और उसकी पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि, दोनों को समय रहते बचा लिया गया था। इसके बाद गुरुवार को दंपती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अमोल और उसके बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तलवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री संध्या शांताराम का 87 साल की उम्र में निधन, महाराष्ट्र के मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढे़ं: इटली: भीषण सड़क हादसे में नागपुर के कपल की मौत, 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती |
|