|
|
महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करते राहुल गांधी।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को पचमढ़ी में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर मुखर हुए। उन्होंने कहा कि साफ तौर पर वोट चोरी हो रही है। हरियाणा में वोट चोरी कैसे हुई, उसके आंकड़े मैंने प्रेस कांफ्रेंस में पेश किए थे। हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ और उस डेटा को देखने के बाद मेरी सोच है कि वोट चोरी का यही काम मध्य प्रदेश हुआ है, यही महाराष्ट्र में हुआ और यही छत्तीसगढ़ में भी हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीजेपी-चुनाव आयोग की मिलीभगत
राहुल ने कहा कि यह (वोट चोरी) बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है। हमारे पास इसके और भी सबूत हैं और हम उन्हें आहिस्ते-आहिस्ते सार्वजनिक करेंगे। अभी तक जो दिखाया है, वह तो केवल थोड़ा हिस्सा है। राहुल ने कहा कि मुख्य मुद्दा वोट चोरी का है और SIR उसको कवर अप करने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पचमढ़ी में... कांग्रेस जिला अध्यक्षों को किया संबोधित, X पोस्ट के जरिए मप्र सरकार को घेरा, कहा - बच्चों की थाली छीन ली
यह संविधान पर प्रहार
वोट चोरी को संस्थागत रूप देने की कोशिश की जा रही है। यह लोकतंत्र और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर सीधा हमला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इसमें सीधे तौर पर शामिल हैं। साझेदारी बनाकर ये लोग भारत माता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- \“बिन दूल्हे की बारात है कांग्रेस\“, सीएम मोहन यादव का राहुल गांधी पर तीखा हमला; बिहार में NDA के लिए मांगा समर्थन
जंगल सफारी का लिया आंनद
राहुल गांधी ने आज सुबह पचमढ़ी में जंगल सफारी का आनंद लिया। वह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पनारपानी गेट तक लगभग दस किमी खुली जीप में घूमे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी साथ रहे।
महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया नमन
राहुल गांधी ने आज पचमढ़ी से रवाना होने से पहले गांधी चौक पहुंचकर पूज्य महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद शहर वासियों से मुलाकात की। वहां से हेलीपैड पहुंच कर हैलिकाप्टर से भोपाल के लिए रवाना हो गए। |
|