找回密码
 立即注册
搜索
查看: 681|回复: 0

IND vs SL: अंपायर ने दिया आउट फिर भी बच गए दासुन शनाका, ICC के इस नियम से सुपर ओवर में हुआ जबरदस्‍त ड्रामा- Video_deltin51

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

24万

积分

论坛元老

积分
247136
发表于 2025-10-28 21:42:17 | 显示全部楼层 |阅读模式
  संजू ने बिखेर दीं‍ गिल्लियां। इमेज- एक्‍स





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार को कांटे की टक्‍कर वाला मुकाबला देखने को मिला। भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुका था। ऐसे में इस मुकाबले को डेड रबर माना जा रहा था। हालांकि, जब दोनों टीम खेलने उतरी तो फैंस का यही कहना था कि एशिया कप 2025 में इससे रोमांचक मैच नहीं देखा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मुकाबले में शतक से लेकर सुपर ओवर तक सब देखने को मिला। हालांकि, सुपर ओवर के दौरान दासुन शनाका का आउट चर्चा का विषय बन गया। ऑन फील्‍ड अंपायर ने उन्‍हें आउट दिया, भारतीय प्‍लेयर तो मैदान से बाहर तक जाने लगे थे, लेकिन तीसने अंपायर ने आउट के फैसले को बदल दिया।



अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी की। ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दीं। भारतीय फील्डर्स ने मैदानी अंपायर से कैच आउट की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। शनाका ने तुरंत DRS लिया। उन्होंने कैच आउट के फैसले को चुनौती दी। रिप्ले में साफ नजर आया कि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ। ऐसे में उनके कैच आउट के फैसले को तीसरे अंपायर ने पलट दिया।



Chaos in the Super Over!  

Toyota Bharat, Toyota Mid Size SUV, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Down payment, EMI, on road price, car buying tips, interest rate, automobile news,   

Arshdeep to Shanaka — given caught behind, Sri Lanka reviews... but wait! Samson throws down the stumps with a direct-hit too!  



No bat, review successful — but since it was given out initially, the ball’s dead. No run-out, no second chance.… pic.twitter.com/zh6ifYsjjs— Asia Voice (@Asianewss) September 26, 2025


शॉट लगाने के बाद शनाका क्रीज से काफी बाहर थे। ऐसे में टीम इंडिया ने रन आउट की अपील भी की। पर आईसीसी के एक नियम के चलते इस अपील को मान्‍य नहीं किया गया। नियम के अनुसार, अंपायर जैसे ही बल्लेबाज को आउट करार देता है, तो गेंद डेड मानी जाती है। इस पर न तो रन दिए जाते हैं और ना ही विकेट मान्य होता है। इसके चलते दासुन शनाका को रन आउट का फैसला अमान्य घोषित कर दिया गया। हालांकि इसका फायदा शनाका नहीं उठा सके और अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।



नियम 20.1.1.3 कहता है कि बल्लेबाज के आउट होने पर गेंद डेड मानी जाती है। इसमें लिखा है, “गेंद को आउट होने की घटना के क्षण से ही डेड मान लिया जाएगा।“ नियम 3.7.1 में कहा गया है, यदि खिलाड़ी रिव्‍यू रिक्‍वेस्‍ट के बाद, आउट के ऑरिजिनल डिसीजन को नॉट आउट में बदल दिया जाता है, तो भी गेंद को ऑरिजिनल डिसीजन के समय डेड माना जाएगा।

यह भी पढ़ें- IND vs SL: फाइनल से पहले \“बज्र\“ बना Abhishek Sharma का बल्‍ला, मोहम्‍मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

यह भी पढ़ें- IND vs SL: पाथुम निसांका का शतक बेकार, रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को दी मात

您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2025-11-24 08:51 , Processed in 0.756866 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表