|
|
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : बंगाल के बर्द्धमान स्टेशन पर रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ होने और इसमें 10-12 लोगों के घायल होने के दावे को रेलवे ने सिरे से खारिज किया है। कोलकाता में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने देर शाम एक बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि बर्द्धमान स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है और भीड़ सामान्य थी। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्टों में भगदड़ होने का दावा किया गया था। बयान में कहा गया कि शाम में एक महिला बर्द्धमान स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म संख्या ओर की ओर सामान्य गति से जा रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई। इसमें महिला सहित तीन यात्री घायल हो गए। घायल हुए तीनों लोगों को इलाज के लिए बर्द्धमान मेडिकल कालेज भेजा गया है।
सीपीआरओ ने कहा कि फुटओवर ब्रिज पर महिला के गिरने के बाद, उसका भार ब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर भी पड़ा, जो बाद में संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। जिसमें तीनों घायल हो गए। प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उनकी देखभाल की। रेलवे के डाक्टर भी पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया और तीनों को
अस्पताल ले जाया गया। रेलवे ने स्पष्ट किया कि कोई भगदड़ नहीं हुई है। साथ ही कोई हताहत नहीं हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |
|