|
|
विदेश भेजने के नाम पर ठगे 1.43 लाख (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.43 लाख रुपये ठगने के एक मामले में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीएसपी अरुण शर्मा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किला लाल सिंह निवासी तेजबीर सिंह की शिकायत पर थाना ब्यास की पुलिस ने तरसिक्का थाने के अधीन पड़ते गांव डेयरीवाल निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा को नामजद कर लिया गया है। तरसेम सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात उक्त आरोपित के साथ हुई थी।
आरोपित सुखविंदर सिंह ने उसे बताया था कि वह लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का कारोबार करता है। वह डेढ़ लाख रुपये में उसे अच्छी नौकरी दिला देगा। लेकिन बाद में मामला 1.43 लाख रुपये में तय हुआ था। वीजा लगवाने के लिए सुखविंदर ने उसका पासपोर्ट भी ले लिया था। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद आरोपित ने ना तो उसे विदेश भेजा और ना ही पैसे लौटाए। |
|