|
|
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 बारिश के कारण धुला
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण रद हो गया। इस मुकाबले में केवल 13 गेंदें डाली जा सकी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 6 विकेट से जीता था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की चैपल-हेडली ट्रॉफी सीरीज अपने पास बरकरार रखी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को माउंट मॉनगनुई में खेला जाएगा।
यह मैच न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के लिए भी विशेष था, जिस पर बारिश ने पानी फेर दिया। ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने टिम साउथी (126 मैच) के रिकॉर्ड को तोड़ा।
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टी20आई मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
- ईश सोढ़ी - 127
- टिम साउथी - 126
- मार्टिन गप्टिल - 122
- मिचेल सैंटनर - 114
- रॉस टेलर - 102
हेड का बल्ला रहा खामोश
बता दें कि बारिश के कारण मैच काफी देर से शुरू हुआ। अंपायर्स ने तय किया कि प्रत्येक पारी 9 ओवर की खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। जैकब डफी ने पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (9) और मैथ्यू शॉर्ट (2) रन बनाकर खेल रहे थे। तब बारिश के कारण एक बार फिर मैच रुका और फिर दोबारा खेल नहीं शुरू हो सका।
यह भी पढ़ें- NZ vs AUS: मिचेल मार्श के तूफान के सामने बौना साबित हुआ रोबिंसन का रिकॉर्ड शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रौंदा
यह भी पढ़ें- NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में क्यों बांधी काली पट्टी? सामने आई बड़ी वजह |
|