找回密码
 立即注册
搜索
查看: 439|回复: 0

iQOO 15 भारत में नवंबर या दिसंबर में हो सकता है लॉन्च, मिलेगा सैमसंग का 2K डिस्प्ले_deltin51

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

26万

积分

论坛元老

积分
261546
发表于 2025-10-28 18:03:26 | 显示全部楼层 |阅读模式
  iQOO 15 की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन डिटेल सामने आई है।





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO 15 अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगा, जो मौजूदा iQOO 13 मॉडल का सक्सेसर होगा। कंपनी ने पहले ही डिजाइन टीज कर दिया है और फोन के कुछ की डिटेल्स कन्फर्म की हैं, जिनमें इसका चिपसेट और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स शामिल हैं। ये हैंडसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 2K Samsung \“Everest\“ डिस्प्ले दिया जाएगा। अब इस स्मार्टफोन की लाइव इमेजेस लीक हुई हैं, जिनमें कैमरा सेंसर, IP रेटिंग और हीट मैनेजमेंट सिस्टम जैसी फीचर्स का भी जिक्र है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


iQOO 15 के डिजाइन फीचर्स

टिप्स्टर देबायन रॉय (@Gadgetsdata) ने X (पहले Twitter) पर iQOO 15 की लाइव इमेजेस लीक की हैं। ये व्हाइट कलर में नजर आया है, जिसके बैक पैनल के टॉप-लेफ्ट में \“squircle\“ कैमरा मॉड्यूल है। फोन का फ्लैट डिस्प्ले बहुत स्लिम और यूनिफॉर्म बेजल्स के साथ दिख रहा है और टॉप सेंटर में होल-पंच स्लॉट दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा होगा।



iQOO 15 live images :

7000mAh100Wwireless
Independent Q3 graphics chip
Snapdragon 8 Elite Gen 5
2K LTPO OLED, Samsung panel, M14 luminous material + Anti-reflective coating

50MP+50MP+50MP 3x
8000mm² VC
Ultrasonic FS,USB 3.2, IP69

India launch ~ Nov/Dec pic.twitter.com/lpL255wj1s— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 26, 2025




टिप्स्टर ने बताया कि iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग नवंबर या दिसंबर में हो सकती है, अक्तूबर में चीन में लॉन्च के बाद। इंडिया लॉन्च की सही डिटेल समय नजदीक आने पर मिलेगी।India vs Sri Lanka, India vs Sri Lanka Live, IND vs SL live, IND vs SL, IND vs SL live streaming, Asia Cup 2025, Asia Cup, Asia Cup stats, Abhishek Sharma, अभिषेक शर्मा, भारत बनाम श्रीलंका, Abhishek Sharma Fifty   



बैक में iQOO 15 में तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है, जिनमें एक टेलीफोटो शूटर होगा, जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट होगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिल सकती है। ये USB 3.2 Type-C कनेक्टिविटी सपोर्ट कर सकता है।

iQOO 15 में 7,000mAh की बैटरी हो सकती है, जिसमें 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।



कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि iQOO 15 Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और नए Q3 गेमिंग चिप के साथ आएगा। इसमें 6.85-इंच का 2K 8T LTPO Samsung \“Everest\“ डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स तक की पीक लोकल ब्राइटनेस तथा 2,600 निट्स फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस ऑफर करेगा।

यह भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट हुआ और भी सुरक्षित, OTP के अलावा बायोमैट्रिक का मिलेगा ऑप्शन



相关帖子

您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2025-11-27 05:47 , Processed in 0.121009 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表