|
|
Delhi AQI: दिल्ली वालों की सुबह आज यानी 22 अक्टूबर को भी घने स्मॉग की चादर के साथ हुई। दिवाली के बाद से जो प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, उसने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 रिकॉर्ड किया गया है, जो \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में आता है। दिल्ली के लोग अभी भी इस जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं, और कुछ जगहों पर तो हाल बहुत बुरा है।
सुबह 6:15 बजे के आस-पास अशोक विहार, बवाना और दिलशाद गार्डन जैसे इलाकों में AQI 380 के आस-पास था, जो \“बहुत खराब\“ की ऊपरी सीमा है। ज्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से 400 के बीच यानी \“बहुत खराब\“ रेंज में है। कुछ जगहें, जैसे DTU, IGI एयरपोर्ट और लोधी रोड, \“खराब\“ कैटेगरी में हैं, जहां AQI 300 से नीचे है।
दिल्ली में GRAP का स्टेज 2 अब भी लागू
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-thanks-president-trump-for-diwali-call-says-india-and-us-must-stand-united-against-terrorism-article-2230651.html]PM मोदी ने ट्रंप को दिवाली की बधाई पर दिया धन्यवाद, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं दोनों देश, रूसी तेल खरीद पर सस्पेंस बरकरार! अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:08 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/gallantry-award-notification-released-list-includes-the-names-of-the-heroes-of-operation-sindoor-see-details-article-2230599.html]वीरता पुरस्कार के लिए नोटिफिकेशन जारी! लिस्ट में \“ऑपरेशन सिंदूर\“ के नायकों के भी नाम शामिल, देखें- डिटेल्स अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 11:42 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/goods-train-derails-in-mathura-12-coaches-derail-delhi-agra-route-article-2230598.html]मथुरा में मालगाड़ी डिरेल, 12 डिब्बे पटरी से उतरे...ब्लॉक हुआ दिल्ली-मथुरा ट्रेन रूट अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 11:16 PM
दिल्ली-NCR में भयंकर प्रदूषण को देखते हुए, CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने 19 अक्टूबर को ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(GRAP) का स्टेज 2 लागू कर दिया था। CAQM ने किन-किन चीजों पर लगाया प्रतिबंध:
- हर रोज सड़कों पर वैक्यूम क्लीनिंग और पानी का छिड़काव होना चाहिए।
- प्रदूषण कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी गई है, ताकि लोग अपनी गाड़ियां कम निकालें।
- कंस्ट्रक्शन साइट्स पर धूल कंट्रोल करने के नियम सख्ती से लागू किए जा रहे हैं।
- बस और मेट्रो जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
- यह भी पक्का करने को कहा गया है कि बिजली की सप्लाई बिना रुके हो, ताकि लोग बिजली बचाने के लिए DG सेट (जनरेटर) न चलाएं।
CAQM ने साफ कहा है कि सड़कों की धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव कम से कम एक दिन छोड़कर करना है, खासकर भीड़-भाड़ वाले और सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में रेगुलर करना है। |
|