|
|
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के अलीपुर इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आरजी कर बलात्कार और हत्याकांड के दोषी संजय रॉय की भतीजी अपने घर में मृत पाई गई। जानकारी के अनुसार, बच्ची का शव अलमारी के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसकी मौत फांसी लगाने से हुई है।
घर पर मिली बच्ची की लाश
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक बच्ची छठी कक्षा में पढ़ती थी। परिवार के लोगों ने जब उसे देखा, तो तुरंत पास के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह है।
पीड़िता की मां की हो चुकी है मौत
रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय घर पर कोई नहीं था, क्योंकि पीड़िता की सौतेली मां दिवाली के लिए पटाखे खरीदने बाजार गई थी। कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की असली मां की कुछ साल पहले आत्महत्या से मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पिता ने अपनी साली से शादी कर ली थी, और तभी से बच्ची अपनी मौसी के साथ रह रही थी। पड़ोसियों के अनुसार, उस घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। घटना वाले दिन जब सौतेली मां बाजार से वापस लौटी, तो उसने कई बार बच्ची को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी। इसके बाद जब अलमारी खोली गई, तो अंदर उसका शव फंदे से लटका मिला।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-elections-2025-ec-bars-print-ads-on-poll-and-pre-poll-days-article-2230338.html]वोटिंग से एक दिन पहले नहीं छपेगा कोई विज्ञापन! ECI के नए आदेश से बिहार चुनाव में अखबारों में मनमर्जी के ऐड छपवाने पर लगी रोक! अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/unhappy-over-diwali-bonus-employees-opened-agra-lucknow-expressway-toll-gates-article-2230349.html]कंपनी ने दिवाली पर दिया कम बोनस, नाराज कर्मचारियों ने एक्सप्रेसवे पर खोल दिए टोल के गेट अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/shaniwar-wada-namaz-row-uproar-over-offering-namaz-at-pune-fir-filed-against-muslim-women-hindu-spray-cow-urine-to-purify-article-2230317.html]Shaniwar Wada Namaz: पुणे के \“शनिवार वाडा\“ में नमाज अदा करने पर बवाल! मुस्लिम महिलाओं पर FIR, हिंदू संगठनों ने गोमूत्र छिड़ककर \“शुद्ध\“ की जगह अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:03 PM
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि हत्या की आशंका को पूरी तरह नकारा नहीं गया है। फिलहाल परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अधिकारियों के अनुसार, मौत की असली वजह जानने के लिए पुलिस परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और स्कूल के साथियों से पूछताछ करेगी।
पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि पूरी सच्चाई सामने आने में अभी कुछ समय लग सकता है, इसलिए फिलहाल जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। |
|