|
|
दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और राहत-बचाव का काम जारी है। बता दें कि यह अपार्टमेंट डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित है और इसमें सभी राज्यसभा सांसदों का आवास है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rajnath-singh-flags-off-first-lucknow-made-missiles-said-each-inch-of-pakistan-within-brahmos-reach-article-2227753.html]BrahMos Missiles: \“पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की पहुंच में...\“, लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 3:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/first-batch-of-lucknow-made-brahmos-missiles-flagged-off-by-rajnath-singh-yogi-adityanath-article-2227665.html]BrahMos: अब दुनिया देखेगी \“देशी ब्रह्मोस\“ का दम, लखनऊ में बनी पहली मिसाइल को राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 3:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fire-on-coach-of-amritsar-saharsa-garib-rath-express-in-punjab-passengers-evacuated-article-2227610.html]Garib Rath Express Fire: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस में भीषण आग, लपटें देख कांप गए लोग, आखिर कैसे हुआ हादसा? अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 12:01 PM
अपार्टमेंट में रहने वाले विनोद ने बताया, “मेरा कुत्ता अंदर फँस गया था। मेरी बेटी की शादी कुछ महीनों में होनी है, और हमने जो भी गहने, सोना और कपड़े खरीदे थे, वो सब घर के अंदर ही हैं। मेरी पत्नी और एक बच्चा भी झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें अभी तक पता नहीं चला कि आग कैसे लगी। मेरा घर तीसरी मंजिल पर है।” दमकल कर्मी आग को काबू में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस ने आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
सामने आई ये बड़ी जानकारी
वहीं इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा के एडीओ भूपेंद्र ने बताया कि दोपहर करीब 1:22 बजे पंडित पंत मार्ग के पास स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा, “क्योंकि यह एक ऊंची इमारत है, इसलिए हमने तुरंत टीटीएल सहित 14 दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजीं।” भूपेंद्र ने बताया कि आग से सबसे ज़्यादा नुकसान इमारत के स्टिल्ट फ्लोर पर हुआ है, जबकि ऊपर की मंजिलें बाहर से थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल कर्मी अब भी पूरी तरह से स्थिति सामान्य करने में जुटे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।”
|
|