找回密码
 立即注册
搜索
查看: 530|回复: 0

Navi Mumbai Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 2 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

26万

积分

论坛元老

积分
261546
发表于 2025-10-28 17:56:57 | 显示全部楼层 |阅读模式
Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 अक्टूबर) को 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया। कुल 1,160 हेक्टेयर में फैला यह नया एयरपोर्ट भारत की एविएशन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के बोझ को कम करेगा।  



औपचारिक उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्मित सुविधाओं का अवलोकन किया। यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है। यह मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।



पीएम मोदी ने आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B का भी उद्घाटन किया। इसका निर्माण 12,200 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। उन्होंने 37,270 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित की जो शहरी परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-eci-big-decision-to-allow-elderly-disabled-and-journalists-to-vote-through-postal-ballots-in-bihar-polls-article-2211709.html]Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों और पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की मिलेगी सुविधा, ECI का बड़ा फैसला
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 5:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/akhilesh-yadav-meets-azam-khan-in-rampur-prepares-to-re-strengthen-sp-base-article-2211601.html]अखिलेश यादव ने रामपुर में आजम खान से की मुलाकात, सपा के आधार को फिर से मजबूत करने की तैयारी
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/alwar-to-khatu-shyam-new-bus-service-easy-travel-for-devotees-know-schedule-article-2211348.html]अलवर से खाटू श्याम जी तक अब सीधी बस सेवा शुरू, बिना झंझट के करें दर्शन, जानिए पूरी डिटेल
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:38 PM

पीएम मोदी ने मुंबई वन ऐप को भी शुरू किया, जो यात्रियों को कई सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर के लिए मोबाइल टिकटिंग सहित कई लाभ प्रदान करता है। उन्होंने महाराष्ट्र में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और इनोवेशन विभाग की अल्पकालिक रोजगार दक्षता कार्यक्रम (स्टेप) पहल का भी उद्घाटन किया।



यह कार्यक्रम 400 सरकारी ITI और 150 सरकारी तकनीकी हाई स्कूलों में शुरू किया जा रहा है। यह रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उद्योग की आवश्यकताओं के साथ कौशल विकास को ढालने की दिशा में एक बड़ा कदम है।



  



प्रधानमंत्री मोदी 8 और 9 अक्टूबर को मुंबई में रहेंगे। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इस क्रम में सबसे पहले उन्होंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया। नवी मुंबई एयरपोर्ट क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  



जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा मुंबई और नवी मुंबई के लिए विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। मुंबई वन ऐप से शहर में परिवहन सेवाएं आसान होंगी। जबकि मेट्रो और एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देंगे। इस दौरे से महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे और कौशल विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।



  





एक बयान में बताया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है जिसे PPP के अंतर्गत विकसित किया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो।





#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Phase 1 of the Navi Mumbai International Airport, built at a cost of around Rs 19,650 crore.





  (Source: DD News) pic.twitter.com/6kSxFSHNgB — ANI (@ANI) October 8, 2025








विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा कि नवी मुंबई एयरपोर्ट देश के युवाओं के लिए 2 लाख नौकरियां पैदा करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब सपनों को सिद्ध करने का संकल्प हो, जब देशवासियों तक तेज विकास का लाभ पहुंचाने की इच्छा शक्ति हो तो नतीजे भी मिलते हैं। हमारी हवाई सेवा और इससे जुड़ी इंडस्ट्री इसका बहुत बड़ा प्रमाण है।  





पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, 2014 में जब देश ने मुझे अवसर दिया तो मैंने कहा था कि मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके। इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी था कि देश में नए-नए एयरपोर्ट बनाए जाएं। हमारी सरकार ने इस मिशन पर गंभीरता से काम करना शुरू किया। बीते 11 साल में देश में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनते चले गए। साल 2014 में हमारे देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या 160 को पार कर गई है।





  





  



ये भी पढ़ें- Shilpa Shetty: ‘पहले ₹60 करोड़ जमा करें’; बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की विदेश यात्रा पर लगाई रोक
您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2025-12-3 06:02 , Processed in 0.155370 second(s), 23 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表