CasinoGames 发表于 2025-10-28 17:58:48

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में आग का गोला बनी लक्जरी बस, 19 लोगों की दर्दनाक मौत, कई यात्री बुरी तरह झुलसे

Jaisalmer Bus Fire: मंगलवार दोपहर राजस्थान के जैसलमेर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोधपुर जा रही एक वॉल्वो बस में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। इस भयंकर आग में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।




जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को… — Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 14, 2025








जोधपुर रोड पर दोपहर में हुआ हादसा




संबंधित खबरें
गोवा के पूर्व CM और कृषि मंत्री रवि नाइक का कार्डियक अरेस्ट से निधन, PM मोदी ने बताया \“समर्पित लोक सेवक\“ अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:45 AM
Sonam Wangchuk: \“सोनम वांगचुक हानिकारक गतिविधियों में शामिल थे\“; लेह DM ने सुप्रीम कोर्ट दी जानकारी अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:44 PM
Bihar Chunav: महागठबंधन में सीटों को लेकर बढ़ी खींचतान! CPI (ML) ने पहले ही घोषित किए 18 उम्मीदवार अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:02 PM

यह दिल दहला देने वाला हादसा दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात के पास वार म्यूजियम के नजदीक हुआ। जानकारी के अनुसार, बस (RJ 09 PA 8040) जैसलमेर से 57 यात्रियों को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। हाईवे पर चलते समय बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने तत्काल बस को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया।



/2025/10/Jaisalmer-fire-378x213.jpg



स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और झुलसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। दमकल और पुलिस को सूचना दी गई, और घायलों को तुरंत जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसे 16 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।



DNA टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान



दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शव बुरी तरह जल जाने के कारण, प्रशासन ने घोषणा की है कि मृतकों की पहचान DNA जांच के माध्यम से की जाएगी। जिला प्रशासन ने घटना से संबंधित जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
页: [1]
查看完整版本: Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में आग का गोला बनी लक्जरी बस, 19 लोगों की दर्दनाक मौत, कई यात्री बुरी तरह झुलसे