|
|
150 ग्राम हेरोइन समेत दो युवक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, जगराओं। मोटरसाइकिल पर हेरोइन सप्लाई करने जा रहे दो लोगों को काबू करके 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनों के खिलाफ थाना सिधवांबेट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस चौकी गिदडविंडी के प्रभारी एएसआइ सुखमंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिंग के लिए बस अड्डा गांव अबूपूरा में मौजूद थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहां पर सूचना मिली कि रंजीत सिंह निवासी नवां पिंड ढुगियां, थाना महतपुर और मंगतराम निवासी गांव माही बड़ा थाना रतिया हेरोइन सप्लाई करते हैं। दोनों अपने मोटरसाइकिल पर बांध दरिया सतलुज मधेपुर साइड से गांव सफीपुर की ओर आ रहे हैं।
इस पर पुलिस पार्टी द्वारा टी पाइंट सफीपुर नजदीक गुरदासपुरियां का डेरा पर नाकाबंदी करके रणजीत सिंह और मंगतराम को काबू किया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। |
|