|
|
NEET PG Counselling 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट पीजी राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार एमडी, एमएस या पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अब एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एमसीसी की ओर से राउंड-1 की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इसके साथ ही एमसीसी की ओर से नीट पीजी बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है। हालांकि एमसीसी की ओर अभी नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
NEET PG Counselling 2025: ऐसे करें राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन
एमसीसी की ओर से राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से उम्मीदवार स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- नीट पीजी राउंड-1 की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर पीजी मेडिकल सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब नीट रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: MP Police Constable Admit Card 2025: जल्द ही जारी होगा पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड, 30 अक्टूबर को होगी परीक्षा |
|