|
|
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में छात्रा का कार में अपहरण करने वाले साथी छात्र अनस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्रा को अपने साथ कार में ले जा रहा था और विरोध करने पर उसने छात्रा के पिता की स्कूटी में टक्कर मारकर पिता व मामा को घायल कर दिया था। अब पुलिस मामले में छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि इंदिरापुरम की एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि सोमवार सुबह उनकी 15 साल की बेटी सिर दर्द होने पर मेडिकल स्टोर गई थी। वापस नहीं लौटने पर वह अपने साले के साथ स्कूटी पर उसे तलाशने के लिए निकले तो आरआरटीएस स्टेशन पर पहुंचने पर देखा कि बेटी वेगनआर कार में बैठी थी और उसमें बेटी के स्कूल का एक दूसरा छात्र भी बैठा था। वह कार के पास पहुंचे तो कार सवार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में इंजीनियर की मौत का रहस्य गहराया, CDR और माेबाइल फोन से भी नहीं खुला राज
इस घटना में वह और उनके साले घायल हो गए और आरोपित मौके से भाग निकला। बाद में छात्रा कार से कूदकर घर पहुंच गई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में प्रहलादगढ़ी के अनस को गिरफ्तार कर लिया है। |
|