|
|
इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर हास्पिटल कर्मी ने की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता,कानपुर। कानपुर में मरीजों को जीवन देने वाला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ कर्मी खुद जिंदगी हार गया। उसने इंजेक्शन से दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। अन्य स्टाफ के पहुंचने पर चेंजिंग रूम में उसका शव पड़ा हुआ था। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मचा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नौबस्ता थानाक्षेत्र के एक हास्पिटल में नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी ने इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर जान दे दी। युवक मूलरूप से फतेहपुर जनपद के जाफरगंज कमासी का रहने वाला था। हालांकि स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाकर स्वजन को सूचना दी।
मूलरूप से फतेहपुर जनपद के जाफरगंज कमासी निवासी 27 वर्षीय संतोष कुमार सिंह चकेरी के शिवकटरा में रहकर नौबस्ता स्थित एक हास्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी करता था। परिवार में मां निर्मला बड़े भाई सुधीर किसान और मझले भाई अनिल फिजियोथेरेपिस्ट हैं। बड़े भाई सुधीर ने बताया कि संतोष ने शनिवार देर रात हास्पिटल में खुद को दो सुकाल इंजेक्शन का डोज लगा लिया। जिससे वह बेसुध हो गया और इसके बाद उसकी मौत हो गई।
रविवार सुबह चेजिंग रूम में उसका शव मिला। डाक्टरों का कहना है कि संतोष ने जो इंजेक्शन खुद को लगाया है यह इंजेक्शन सर्जिकल प्रोसीजर के दौरान मांसपेशियों को आराम देने के लिए सामान्य एनेस्थीसिया के साथ इस्तेमाल किया जाता है। हास्पिटल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही संतोष के स्वजन को भी दी। हालांकि संतोष ने यह कदम क्याें उठाया स्वजन इसकी जानकारी नहीं दे सके।
नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि स्वजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है अगर वह तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। |
|