|
|
अवैध पिस्तौल व कारतूस सहित एक आरोपित गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, कैथल। अवैध असला रखने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार मुहिम चलाई जा रही है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम ने सदर थाना क्षेत्र से एक आरोपित को काबू किया। उससे एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम शाम के समय गश्त के दौरान गांव खुराना क्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिल्ली पब्लिक स्कूल से थोड़ा आगे एसवाईएल नहर के पास जसवंती-बलवंती की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक काले रंग की स्विफ्ट कार गाड़ी में एक युवक सवार है।
वह लंबे समय से अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा है। युवक अपने साथ देशी पिस्टल लिए हुए है। दबिश देकर उसे अवैध असला सहित पकड़ा जा सकता है। टीम ने मौके पर जाकर गांव क्योड़क निवासी रजत उर्फ रज्जी को काबू कर लिया। जांच के दौरान आरोपित से 32 बोर का अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपित के विरुद्ध सदर थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज करके मौके पर पहुंचे एचसी देवेंद्र सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। |
|