|
|
झोलाछाप के दपचार से 16 वर्षीय किशोर की मौत, हंगामा
संवाद सहयोगी, धौलाना। क्षेत्र के गांव उदयरामपुर नंगला के रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर की शनिवार देर रात एक झोलाछाप के क्लीनिक पर उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर गौतमबुद्धनगर के जारचा थाने पर जमकर हंगामा किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रामीण पुष्पेंद्र ने बताया कि उनके 16 वर्षीय पुत्र रजत को शनिवार शाम को हल्का सा बुखार आया और गले में दुखन हुई थी। जिसके चलते उसे गौतमबुद्धनगर के प्यावली गांव में स्थित एक क्लिनिक पर दवाई दिलाई। ग्रामीणों ने बताया कि क्लीनिक का संचालक एक झोलाछाप महबूब अली है। उसने किशोर रजत को बिना किसी जांच के ही कई इंजेक्शन लगा दिए। इससे कुछ ही देर में उसका शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चिकित्सक के पास कोई डिग्री नहीं है। उसके क्लीनिक में काम करने वाले कंपाउंडर भी अप्रशिक्षित हैं। ग्रामीणों ने देर रात को जारचा थाने पर पर हंगामा करते हुए आरोपित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था। |
|