|
|
हाईवे पर सीवरेज पानी का रिसाव, एनएचएआइ का काम रुका (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, जालंधर। हाईवे पर सीवरेज के पानी का रिसाव नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचएआइ) के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस रिसाव के कारण सड़कों की मरम्मत का कार्य भी ठप हो गया है। ट्रांसपोर्ट नगर, पठानकोट चौक, फोकल प्वाइंट और चौगिट्ठी के सर्विस रोड पर गड्ढों की स्थिति जालंधर वासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं बाहर से आने वाले वाहन चालकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, एनएचएआइ ने हाईवे की मरम्मत का वर्क आर्डर जारी किया था, लेकिन फ्लाई ओवर की मरम्मत के बावजूद सर्विस रोड की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अब एक महीने तक लोगों को इन गड्ढों से गुजरना पड़ेगा।
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट अधिकारी जगदीश कानूगो ने बताया कि सीवरेज लाइनों की मरम्मत के बाद ही सर्विस रोड को ठीक किया जाएगा। वर्षा के दौरान सर्विस लेन में जलभराव रहता है, जिससे गड्ढे बन जाते हैं और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। डिप्टी कमिश्नर ने एनएचएआइ अधिकारियों के साथ चार बार बैठक की है। कानूगो ने कहा कि गड्ढों की समस्या को दूर करने के लिए एक महीने बाद मरम्मत का कार्य शुरू होगा। |
|