找回密码
 立即注册
搜索
查看: 47|回复: 0

साफ हवा की मांग करने वालों से अपराधियों जैसा बर्ताव क्यों? राहुल गांधी के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

26万

积分

论坛元老

积分
261605
发表于 2025-11-26 23:02:04 | 显示全部楼层 |阅读模式
  

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। फोटो- पीटीआई



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में गिरते तापमान के साथ सांसों का संकट भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिन इसे लेकर कई लोगों ने इंडिया गेट पर मार्च निकाला। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अब दमघोंटू हवा (Rahul Gandhi on Delhi Air Pollution) को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि साफ हवा में सांस लेना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। ऐसे में आम नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए राहुल गांधी ने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर “वोट चोरी“ का आरोप लगाते हुए प्रदूषण पर सख्त कदम उठाने की मांग की है, जिससे लाखों भारतीयों का भविष्य और स्वास्थ्य खतरे में है।

  
राहुल गांधी ने उठाए सवाल

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “साफ हवा में सांस लेना मानवाधिकार है। संविधान भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति देता है। जो नागरिक साफ हवा की मांग कर रहे थे, उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों हो रहा है? वायु प्रदूषण का करोड़ों भारतीयों पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे बच्चों को नुकसान पहुंच रहा है और हमारे देश का भविष्य भी खतरे में है।“

राहुल गांधी ने आगे कहा-


जो सरकार वोट चोरी से सत्ता में आई हो, वो लोगों की परवाह नहीं करेगी। वो इस मुसीबत का हल नहीं निकालेंगे। हमें वायु प्रदूषण के खिलाफ तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।


The right to clean air is a basic human right.

The right to peaceful protest is guaranteed by our Constitution.

Why are citizens who have been peacefully demanding clean air being treated like criminals?

Air pollution is affecting crores of Indians, harming our children and… https://t.co/ViPZiO16lT— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 9, 2025

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

बीते दिन इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला के अनुसार, “इंडिया गेट धरना देने की जगह नहीं है। नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने के लिए जतंर मंतर को निर्धारित किया गया है। सभी लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था। इंडिया गेट एक राष्ट्रीय स्मारक है, जहां लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं।“

(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2026-1-18 06:34 , Processed in 0.142589 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表