找回密码
 立即注册
搜索
查看: 220|回复: 0

तो चांदी की बढ़ती कीमतों के पीछे है ट्रंप की चाल, इस कदम से हो गई किल्लत और आसमान छू रही कीमतें

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

24万

积分

论坛元老

积分
247136
发表于 2025-10-28 18:33:17 | 显示全部楼层 |阅读模式
  

तो चांदी की बढ़ती कीमतों के पीछे है ट्रंप की चाल, इस कदम से हो गई किल्लत और आसमान छू रही कीमतें



नई दिल्ली।  Silver Rate Today: चांदी। एक ऐसी धातु जिसकी डिमांड इस समय इतनी बढ़ गई है कि इसकी शॉर्टेज हो गई है। भारत में दिवाली का त्योहार आ रहा है। धनतेरस पर लोग चांदी से जुड़ी चीजें खरीदते हैं। इस दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में ज्वेलर्स के पास चांदी ही नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इन शहरों में रहने वाले लोगों को चांदी की ज्वेलरी हो या फिर बर्तन हो, मिल ही नहीं पा रहा है। आज यानी 14 अक्टूबर को भारत में चांदी की कीमत 176175 रुपये प्रति किलो चल रही है। चांदी इतना भाग रही है कि म्यूचुअल फंड कंपनियों ने Silver ETF पर नए निवेश पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें- क्या धनतेरस पर नहीं खरीद पाएंगे चांदी, 1 किलो छोड़िए 1 ग्राम के लिए भी किल्लत! एक्सपर्ट से जानिए क्यों हो रहा ऐसा

चांदी की बढ़ती कीमत और डिमांड के पीछे अब डोनल्ड ट्रंप कनेक्शन निकलकर सामने आया है। दरअसल, अमेरिका ने चांदी को क्रिटिकल मिनरल्स की लिस्ट में डालने के योजना बना ली है। इसे ड्राफ्ट में डाल दिया गया है।

1 अक्टूबर को खबर आई थी कि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की 2025 की ड्राफ्ट लिस्ट में में पहली बार चांदी (Silver) को एक महत्वपूर्ण खनिज के रूप में वर्गीकृत करने का प्रस्ताव है। यह क्लासिफिकेशन चांदी को लिथियम, दुर्लभ मृदा और कोबाल्ट जैसी रणनीतिक सामग्रियों के साथ आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों के रूप में स्थापित करेगा।
चांदी के भागने के 4 बड़े कारण

चांदी की भागती कीमत और बढ़ती डिमांड के पीछे एक नहीं कई वजहें हैं। भारत में चांदी वैश्विक कीमतों के मुकाबले भारी प्रीमियम पर कारोबार कर रही है, क्योंकि दुनिया में इस कीमती धातु का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश लाखों निवेशकों की बढ़ती मांग से जूझ रहा है। वैश्विक कीमतों के मुकाबले प्रीमियम बढ़कर 10% तक पहुंच गया है, जिससे भौतिक रूप से समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) ने नए सब्सक्रिप्शन स्थगित कर दिए हैं।

हमने चांदी की बढ़ती कीमतों के पीछे का कारण जानने के लिए कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया से संपर्क किया। उन्होंने हमें 4 कारण बताए जिसके चलते चांदी की कीमतें भाग रही हैं। वो चार कारण निम्नलिखित हैं-

  • उत्पादन में गिरावट
  • US ने सिल्वर को क्रिटिकल मेटल लिस्ट में किया ड्राफ्ट
  • चांदी का बढ़ता इंडस्ट्रियल इस्तेमाल
  • सेंट्रल बैंक द्वारा सिल्वर की खरीदारी


चांदी के प्रोडक्शन में कमी देखी जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले वर्षों में वैश्विक चांदी उत्पादन में गिरावट आने की उम्मीद है, और 2025 और 2030 के बीच लगभग 1% वार्षिक कमी का अनुमान है। यह अनुमानित कमी आपूर्ति घाटे की एक लंबी अवधि के बाद आई है, जहाँ मांग लगातार खनन उत्पादन और पुनर्चक्रण से आगे निकल गई है। चांदी बाजार लगातार आपूर्ति की कमी और बढ़ती मांग का सामना कर रहा है, जिससे एक महत्वपूर्ण असंतुलन पैदा हो रहा है।
Silver Rate Today Major Cities: प्रमुख शहरों में चांदी की कीमतें


भारत के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम
शहर10 GM Silver Rate100 GM Silver Rate1kg Silver Rate
अगरतला₹1,602.1₹16,021₹1,60,210
आगरा₹1,594.9₹15,949₹1,59,490
अहमदाबाद₹1,596.6₹15,966₹1,59,660
आइजोल₹1,600.8₹16,008₹1,60,080
इलाहाबाद₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
अमृतसर₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
औरंगाबाद₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
बैंगलोर₹1,593.2₹15,932₹1,59,320
बरेली₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
बेलगाम₹1,593.2₹15,932₹1,59,320
भोपाल₹1,593.6₹15,936₹1,59,360
भुवनेश्वर₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
चंडीगढ़₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
चेन्नई₹1,596.5₹15,965₹1,59,650
कोयंबटूर₹1,596.5₹15,965₹1,59,650
दमन₹1,594.4₹15,944₹1,59,440
देहरादून₹1,592.7₹15,927₹1,59,270
दिल्ली₹1,589.2₹15,892₹1,58,920
धनबाद₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
दिसपुर₹1,595.3₹15,953₹1,59,530
फरीदाबाद₹1,591.5₹15,915₹1,59,150
गांधीनगर₹1,594₹15,940₹1,59,400
गंगटोक₹1,600.3₹16,003₹1,60,030
गाजियाबाद₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
गुडगाँव₹1,591.5₹15,915₹1,59,150
गुवाहाटी₹1,595.3₹15,953₹1,59,530
ग्वालियर₹1,593.6₹15,936₹1,59,360
हावड़ा₹1,589.8₹15,898₹1,58,980
हुबली₹1,593.2₹15,932₹1,59,320
हैदराबाद₹1,594.4₹15,944₹1,59,440
इम्फाल₹1,598.6₹15,986₹1,59,860
इंदौर₹1,593.6₹15,936₹1,59,360
ईटानगर₹1,596.5₹15,965₹1,59,650
जबलपुर₹1,593.6₹15,936₹1,59,360
जयपुर₹1,591.7₹15,917₹1,59,170
जोधपुर₹1,591.7₹15,917₹1,59,170
कल्याण₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
कानपुर₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
केरल₹1,596.8₹15,968₹1,59,680
कोच्चि₹1,596.8₹15,968₹1,59,680
कोहिमा₹1,599.1₹15,991₹1,59,910
कोल्हापुर₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
कोलकाता₹1,589.8₹15,898₹1,58,980
कोटा₹1,591.7₹15,917₹1,59,170
लक्षद्वीप₹1,607.5₹16,075₹1,60,750
लखनऊ₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
लुधियाना₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
मदुरै₹1,596.5₹15,965₹1,59,650
मंगलौर₹1,593.2₹15,932₹1,59,320
मणिपुर₹1,598.6₹15,986₹1,59,860
मेरठ₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
मुंबई₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
मैसूर₹1,593.2₹15,932₹1,59,320
नागपुर₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
नासिक₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
नोएडा₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
ओडिशा₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
पणजी₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
पटना₹1,591₹15,910₹1,59,100
पुदुचेरी₹1,597.6₹15,976₹1,59,760
पुणे₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
पंजाब₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
रायपुर₹1,591.3₹15,913₹1,59,130
राजमुंदरी₹1,594.4₹15,944₹1,59,440
राजकोट₹1,594₹15,940₹1,59,400
रांची₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
शिलांग₹1,598.2₹15,982₹1,59,820
सिल्वासा₹1,594.4₹15,944₹1,59,440
सोलापुर₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
श्रीनगर₹1,594.6₹15,946₹1,59,460
सूरत₹1,594₹15,940₹1,59,400
थाइन₹1,591.9₹15,919₹1,59,190
तिरुवनंतपुरम₹1,596.8₹15,968₹1,59,680
त्रिशूर₹1,596.8₹15,968₹1,59,680
तिरुपति₹1,594.4₹15,944₹1,59,440
वडोदरा₹1,594₹15,940₹1,59,400
वाराणसी₹1,592.3₹15,923₹1,59,230
विजयवाड़ा₹1,594.4₹15,944₹1,59,440
विशाखापत्तनम₹1,594.4₹15,944₹1,59,440


यह भी पढ़ें- Gold Rate: दशहरे पर सोने से भंग हुआ मोह, आसमान छूती कीमतों से गिरी डिमांड; दिवाली तक गिरेंगे या बढ़ेंगे दाम?
您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2025-11-24 13:06 , Processed in 0.226462 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表