|
|
ट्रक और ऑटो पलटने से बिहार के हेल्पर समेत दो की दर्दनाक मौत।
जागरण टीम, सीतापुर। अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में ट्रक के हेल्पर समेत दो की मौत हो गई। हेल्पर बिहार के रोहताशपुर का रहने वाला है। ट्रक में चीनी लेकर आसाम जा रहा था।
बिसवां में पुरैनी पुल के निकट शनिवार की रात एक बजे चीनी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रक के हेल्पर बिहार के रोहताश जिले के रोहताशपुर के दुंबा निवासी 22 वर्षीय मनू उर्फ दीपक पुत्र दया शाह की मौके पर मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना के बाद चालक भाग गया। बताया जाता है कि ट्रक में चीनी लदी थी, जिसे आसाम ले जाया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मृतक के परिवारजन को सूचित किया गया है। यह नहीं पता चल पाया है कि ट्रक कहां से आ रहा था। चालक की पहचान का प्रयास हो रहा है।
लहरपुर में गौरीपुरवा निवासी अरुण राज पुत्री गौरी शंकर अपने बहनोई अमितिया निवासी सोनू के साथ आटो रिक्शा पर जेनरेटर लेकर गौरीपुरवा जा रहे थे। दुर्गीपुरवा मोड़ के पास आटो पलट गया। हादसे में अरुण राज के ऊपर जेनरेटर गिरने उनकी मौत हो गई।
वहीं, सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सीएचसी लाया गया जहां अरुण को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, एक घायल है। |
|