|
|
Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन भी \“खराब\“ श्रेणी में बनी हुई है। दिवाली के जश्न से पहले शहर के कई इलाके \“बहुत खराब\“ और \“गंभीर\“ जोन में बदल गए है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी का स्तर तेजी से बिगड़ता जा रहा है। रविवार सुबह तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 दर्ज किया गया, जो \“खराब\“ श्रेणी में आता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में स्थिति बेहद भयावह हो गई है। आनंद विहार का AQI सबसे ज्यादा 426 तक पहुंच गया।
आपको बता दें कि CPCB के मुताबिक 401 से 500 के बीच AQI को \“गंभीर\“ माना जाता है, जो बच्चों, बुज़ुर्गों और श्वास संबंधी बीमारियों वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक है।
NCR में भी बिगड़े हालात
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ayodhya-diwali-deepotsav-2025-25-lakh-diyas-11000-drones-know-in-detail-article-2228220.html]दिवाली के दिन अयोध्या में एक बार फिर बनेगा इतिहास, दीपोत्सव में 25 लाख दीयों से जगमगाएंगी रामनगरी अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 9:56 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rajasthan-woman-geeta-devi-cotton-cot-pm-modi-portrait-viral-article-2228213.html]राजस्थान की महिला ने बुनी अनोखी खाट, सूती धागों से उकेरा पीएम मोदी का चेहरा अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 9:13 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/patna-congress-rjd-seat-sharing-tension-in-bihar-chunav-could-break-mahagathbandhan-article-2228188.html]Bihar Election: बिहार महागठबंधन में \“दरार\“! कांग्रेस ने साफ किया रुख- RJD उम्मीदवार वापस ले या \“खिलाफ लड़े\“ चुनाव अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 8:26 AM
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी पॉल्यूशन का पैटर्न समान रहा। यहां भी कई क्षेत्रों में AQI \“बहुत खराब\“ श्रेणी में दर्ज किया गया:
- लोनी, गाजियाबाद का AQI: 341
- सेक्टर 125, नोएडा का AQI: 342
- सेक्टर 51, गुरुग्राम का AQI: 342
क्यों बढ़ रहा प्रदूषण?
CPCB के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण में फिलहाल सबसे बड़ी भूमिका परिवहन उत्सर्जन (Transport Emissions) की है, जिसने शनिवार को कुल प्रदूषण में 15.6% का योगदान दिया। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन, पटाखों और पराली जलाने के साथ मिलकर आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता को \“गंभीर\“ जोन में धकेल सकता है।
क्या है मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आज दिन में आसमान साफ रहने और सुबह कोहरे की आशंका जताई है। हालांकि, एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने अगले कुछ दिनों तक दिवाली तक प्रदूषण का स्तर \“खराब से बहुत खराब\“ श्रेणी में बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर कम ही निकलें और प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से रोकने के लिए दिवाली के दौरान पटाखों का उपयोग न करें। |
|