|
|
Jawed Habib: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के राय सत्ती थाने में मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब एवं उसके बेटे समेत तीन लोगों पर अब तक 32 FIR दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार (12 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। इस बीच, रविवार को जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनका पक्ष रखा। थाना प्रभारी ने वकील से कहा कि वह जावेद हबीब को अपने बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए कहें।
पुलिस के अनुसार FIR में आरोपियों पर फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) कंपनी में पैसा निवेश कर 50 से 70 फीसदी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में पांच से सात करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई है। पुलिस ने जावेद हबीब एवं उसके परिवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जिससे कि वह देश छोड़कर भाग न सके।
इस बीच, रविवार को जावेद हबीब के वकील ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात की। थाना प्रभारी ने अधिवक्ता से कहा कि वह जावेद हबीब को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए कहें। वकील ने रविवार शाम पत्रकारों को बताया कि उनके मुवक्किल जावेद हबीब को हार्ट की समस्या है। उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब है।
कुमार ने कहा कि पिछले दिनों उनके मुवक्किल के पिता की मौत हो गई थी जिसकी वजह से वह अभी नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा, “उनकी (हबीब) तरफ से मैं यहां आया हूं और हम पूरी तरह से पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।“ कुमार ने पीटीआई से कहा, “मैं केवल जावेद हबीब का वकील हूं। उन्हीं के मामले के संबंध में यहां आया हूं।“
वकील ने कहा, “हमें न्यायपालिका और संविधान पर पूरा भरोसा है। पुलिस ने FIR दर्ज की है, लेकिन पुलिस हमारे साथ कोई अन्याय नहीं करेगी। केवल यह आरोप है।“ राय सत्ती के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर (एसएचओ) बोविंद्र कुमार ने बताया कि हेयर स्टालिइस जावेद हबीब, बेटे ओनस एवं सैफुल के खिलाफ जांच के उपरांत कुल 32 FIR दर्ज की गई हैं।
अधिकारी ने कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया गया था। SHO ने बताया कि जावेद हबीब के वकील आज थाने पर आए थे। उनको बताया गया है कि खुद जावेद हबीब को आकर के अपने बयान दर्ज कराने होंगे। हबीब, उनकी पत्नी, उनके बेटे अनस और एक व्यक्ति पर एक स्कीम चलाने और बिटकॉइन खरीद पर 50-70 प्रतिशत रिटर्न का वादा करके प्रत्येक निवेशक से 5-7 लाख रुपये लेने का आरोप है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/pawan-singh-s-wife-to-contest-bihar-assembly-elections-father-says-jyoti-will-withdraw-from-elections-if-actor-reconciles-article-2218107.html]Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव! इस सीट पर है नजर, सुलह होने पर खत्म होगी सियासी एंट्री! अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:07 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/railway-festival-special-30-lakh-seats-added-no-regret-status-diwali-chhath-article-2218000.html]घर जाने की टेंशन खत्म, रेलवे ने बढ़ाईं 30 लाख सीटें, अब हर किसी को मिलेगा कन्फर्म टिकट! अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 8:30 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/haryana-ips-puran-kumar-suicide-case-postmortem-still-pending-on-sixth-day-police-appeal-to-family-article-2217776.html]IPS पूरन कुमार सुसाइड केस : छठे दिन भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका, अब पुलिस ने परिवार से की ये अपील अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 10:42 PM
2023 से शुरू किया फर्जीवाड़े का काम
न्यूज 18 के मुताबिक, हबीब और उनके बेटे पर आरोप है कि उन्होंने संभल के सरायतीन इलाके में 2023 में कंपनी बनाकर एक कार्यक्रम के दौरान निवेशकों को लुभाया। लगभग 150 लोगों को बिटकॉइन और बिनेंस कॉइन (Bitcoin -Binance coins) में निवेश पर 50-75% रिटर्न का वादा किया गया था। कथित तौर पर प्रत्येक ने 5-7 लाख रुपये का निवेश किया था।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: \“हमें कोई शिकायत नहीं है\“; NDA में सीट शेयरिंग के बाद जीतन राम मांझी की नाराजगी दूर! नहीं काम आया दबाव
एक साल तक कोई रिटर्न न मिलने पर निवेशकों ने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद हबीब परिवार ने कंपनी बंद कर दी और फरार हो गए। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने हाल ही में बताया था, “उन्होंने प्रत्येक निवेशक से लगभग 5-7 लाख रुपये लिए। उन्होंने दावा किया था कि इससे अच्छा रिटर्न मिलेगा, लेकिन ढाई साल बाद भी किसी भी निवेशक को उनका पैसा वापस नहीं मिला।“
पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में 5-7 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि हबीब और उनके परिवार को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। |
|