|
|
त्योहारों का मौसम आते ही ट्रेनों में सफर करना किसी परीक्षा से कम नहीं होता। सीट पाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट, भीड़भाड़ और टिकट बुकिंग की परेशानी आम बात बन जाती है। खासकर दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए ये वक्त हमेशा चुनौती भरा रहता है। ऐसे में इस बार रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। त्योहारों में घर लौटने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास कदम उठाया है, जिससे अब लोगों का सफर आसान और तेज हो सकेगा।
इस फैसले से त्योहारों पर अपने घर पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि रेलवे ने इस सीजन में एक विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो सीमित समय के लिए दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी और त्योहारों में यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी।
11 अक्टूबर से शुरू होगी वंदे भारत स्पेशल सर्विस
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/first-phase-of-bihar-voting-to-begin-in-nda-dominated-seats-rjd-mahagathbandhan-strongholds-split-into-2-parts-article-2208045.html]Bihar Election 2025: NDA के दबदबे वाली सीटों पर पहले चरण में होगी वोटिंग, दो हिस्सों में बंटा महागठबंधन का गढ़, जानिए किसे मिलेगा फायदा अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 1:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/folk-singer-maithili-thakur-likely-to-contest-bihar-election-from-alinagar-seat-meets-bjp-leaders-vinod-tawde-nityanand-rai-article-2207612.html]Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर! टॉप BJP नेताओं से मुलाकात के बाद इस सीट से लड़ने की जताई इच्छा अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:56 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-country-that-sanctioned-genocidal-mass-rape-india-shuts-down-pakistan-at-united-nations-watch-article-2207438.html]\“सामूहिक नरसंहार और बलात्कार को मंजूरी देने वाला देश,\“ भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लताड़ा, 1971 के काले अध्याय की दिलाई याद अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:46 AM
उत्तर रेलवे के मुताबिक, ये विशेष ट्रेन 11 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक चलाई जाएगी। यानी पूरा त्योहार सीजन नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ इस ट्रेन के जरिए लोगों को घर तक पहुंचाने में मदद करेगा। ये ट्रेन नई दिल्ली और पटना के बीच दोनों दिशाओं में कुल 32 फेरे लगाएगी। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। इनमें क्लोन ट्रेनें और अनारक्षित ट्रेनें भी शामिल हैं।
पिछले साल की तरह इस बार भी खास सफर
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पिछले साल की तरह इस बार भी वंदे भारत विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है क्योंकि ये तेज़, आधुनिक और आरामदायक सफर के लिए जानी जाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करना यात्रियों के लिए सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि एक ‘प्रिमियम अनुभव’ बन चुका है।
कब और कहां से चलेगी ट्रेन?
रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक
ट्रेन संख्या 02252 हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 8:35 बजे रवाना होगी और रात 9:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 02251 हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 10 बजे पटना जंक्शन से चलेगी और रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
ये ट्रेन दोनों दिशाओं में अलीगढ़ जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
इस वंदे भारत स्पेशल में 16 आधुनिक कोच होंगे, जिनमें हजारों यात्रियों के बैठने की सुविधा मिलेगी। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। त्योहारों के समय बिहार की ओर जाने वालों के लिए ये ट्रेन किसी तोहफे से कम नहीं है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी रफ्तार और सुविधाओं के लिए पहले से ही लोकप्रिय है। ये ट्रेन अत्याधुनिक तकनीक, आरामदायक सीटों, ऑटोमैटिक दरवाजों और बेहतर सुरक्षा फीचर्स से लैस है। पटना से दिल्ली या दिल्ली से पटना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए ये सफर तेज, सुरक्षित और शानदार अनुभव साबित होगा।
Prashant Kishor: बिहार चुनाव को लेकरप्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 9 अक्टूबर को जनसुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट होगा उनका नाम |
|