CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:21:53

देवरिया में एसिड अटैक से मची सनसनी, चार घायल एक की हालत गंभीर

/file/upload/2025/10/2892436687202680802.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के मईल चौराहे पर सराफा दुकानदार ने ग्राहक पर तेजाब से हमला कर दिया। जिससे चार लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है। घायलों को सीएचसी भागलपुर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कालेज गोरखपुर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घायलों में एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मईल चौराहे पर अरविंद वर्मा की सोने चांदी की दुकान है। पीड़ित महिला के मुताबिक संध्या देवी पनिका बाजार की रहने वाली हैं। वह अपने भाई चंदन के साथ अपने गिरवी रखे जेवर को छुड़ाने के लिए गई तो दुकानदार अरविंद ने उन्हें मईल चौराहे पर बुलाया। दोनों भाई-बहन अभी मइल चौराहा पर पहुंचे थे कि दुकानदार से कहासुनी के बाद एसिड अटैक कर दिया। जिसमें भाई चंदन राजभर उसकी बहन संध्या राजभर व पास खड़े दो युवक सुधांशु शुक्ला और राघव राजभर जख्मी हो गए।

सभी घायलों को भागलपुर लाया गया, जहां हालत गंभीर देख तीन को चिकित्सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायलों में चंदन राजभर की हालत नाजुक बताई जा रही है। उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज देवरिया से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
页: [1]
查看完整版本: देवरिया में एसिड अटैक से मची सनसनी, चार घायल एक की हालत गंभीर