CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:16:51

साक्षी तंवर के बाद Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में आएगा ये विदेशी मेहमान, मजेदार होगा एपिसोड

/file/upload/2025/10/90254077620096200.webp

तुलसी के शो में नजर आएंगे बिल गेट्स (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉपुलर डेली सोप,“क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2“ (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu) ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। वहीं निर्माता भी दूसरे सीजन को पहले सीजन की तरह ही यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब इसके प्लाट में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्या होगा नए एपिसोड का सरप्राइज

\“कहानी घर घर की\“की साक्षी तंवर और किरण करमरकर के साथ पुरानी यादों को ताजा करने वाले क्रॉसओवर से सुर्खियां बटोरने के बाद अब इस शो में एक और मजेदार गेस्ट आने वाला है। इस बार, डेली सोप में कोई और नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक, बिल गेट्स आने वाले हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग एपिसोड में वो वर्चुअल रूप से दिखाई देंगे।

/file/upload/2025/10/8043550017405398399.jpg

यह भी पढ़ें- Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu की अनुपमा से तुलना पर Smriti Irani ने किया रिएक्ट, कहा- \“आप कभी नंबर वन...\“
क्या होगा चर्चा का विषय?

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार इस एपिसोड में गेट्स और स्मृति ईरानी के बीच प्रतिष्ठित किरदार, तुलसी विरानी के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत दिखाई जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट की सह-संस्थापक इस दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर बातचीत करेंगे।
तीन दिन चलेगा ट्रैक

यह ट्रैक बिल गेट्स और स्मृति ईरानी के बीच एक वीडियो कॉल के साथ शुरू होगा और लगभग तीन एपिसोड तक चलेगा। कहानी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उसे बेहतर बनाने पर केंद्रित है। चूंकि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इन मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम करता है, इसलिए यह सहयोग स्वाभाविक रूप से हुआ।

यह भी पढ़ें- \“आपसे ये उम्मीद...\“ Smiriti Irani ने रूपाली गांगुली के शो \“अनुपमा \“ पर किया कमेंट, नाराज हो गई कास्ट
页: [1]
查看完整版本: साक्षी तंवर के बाद Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में आएगा ये विदेशी मेहमान, मजेदार होगा एपिसोड