CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:11:27

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office: एक दीवाने ने Thamma को दी कांटे की टक्कर, पहले दिन कमाई हुई अपरंपार

/file/upload/2025/10/2574439061006720297.webp

एक दीवाने की दीवानियत ने किया कमाल



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस दीवाली सीजन को धमाकेदार बनाने के लिए हिंदी सिनेमा जगत से दो मूवीज को एक साथ रिलीज किया गया है। एक तरफ हॉरर कॉमेडी थामा है और दूसरी ओर लव स्टोरी ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत। दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है और इसमें अभिनेता हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रिलीज के पहले इस मूवी ने हैरान करने वाला कलेक्शन करके दिखाया है और सारे अनुमानों को गलत साबित कर दिया है। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर एक दीवाने की दीवानियत ने इतना कारोबार किया है।
एक दीवाने की दीवानियत ने पहले दिन कमाई इतनी रकम

रिलीज से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आयुष्मान खुराना की थामा के आगे हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। लेकिन ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारकर इस फिल्म ने सभी को आईना दिखा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पहले दिन लगभग 10 करोड़ का कारोबार किया है, जो बेहतरीन आंकड़ा है।

/file/upload/2025/10/8599040894068974231.jpg

यह भी पढ़ें- Ek Deewane ki Deewaniyat Review: बोरियत में डूबी कहानी, हर्षवर्धन की सिर्फ एक्टिंग में दीवानगी

डबल डिजिट से खाता खोलकर एक दीवाने की दीवानियत ने ये शंखनाद कर दिया है कि आने वाले दिनों में भी ये रोमांटिक थ्रिलर हॉरर कॉमेडी थामा का गणित बिगाड़ती हुई नजर आ सकती है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के अलावा अभिनेत्री सोनम बाजवा ने लीड रोल प्ले किया है।

/file/upload/2025/10/3389107897426415811.jpg

एक दीवाने की दीवानियत की फिल्म के गाने को पहले ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है और अब क्रिटिक्स की तरफ से इसके स्टोरी प्लॉट की तारीफ की जा रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये एक मस्ट वॉच लव स्टोरी ड्रामा भी बन सकती है।
सनम तेरी कसम री-रिलीज का मिला फायदा

दरअसल एक दीवाने की दीवानियत की असफलता के तार हर्षवर्धन राणे की कल्ट मूवी सनम तेरी कसम की री-रिलीज से छोड़े जा रहे हैं, क्योंकि उस मूवी दोबारा से रिलीज में बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करके दिखाई थी। जिसका फायदा अब अभिनेता को अपनी लेटेस्ट रिलीज एक दीवाने की दीवानियत में भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Ek Deewane ki Deewaniyat Review: रुला देगी हर्षवर्धन राणे की फिल्म, \“Thamma\“ से हुई है टक्कर!
页: [1]
查看完整版本: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office: एक दीवाने ने Thamma को दी कांटे की टक्कर, पहले दिन कमाई हुई अपरंपार