CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:11:05

Murder in Patna: कदमकुआं में गोली मारकर युवक की हत्‍या

/file/upload/2025/10/8837379209990260775.webp

कदमकुआं में गोली मारकर युवक की हत्‍या। सांकेतिक तस्‍वीर



जागरण संवाददाता, पटना। कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित मैला टंकी परिसर में रविवार की देर रात पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हर्ष उर्फ मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई, जो कदमकुआं के लंगरटोली का निवासी था। वर्तमान में वह रामकृष्णा नगर के खेमनीचक में रह रहा था। घटना की सूचना मिलने पर कदमकुआं थाना पुलिस टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को पीएमसीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ध्रुव कुमार के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह कदमकुआं के काजीपुर डोमखाना झोपड़पट्टी का निवासी है। पूछताछ में अन्य आरोपियों का नाम भी उजागर हुआ। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपित के बीच पुराना विवाद था। वर्ष 2019 में मृतक हर्ष ने राहुल के भाई दौलत को साही हास्पिटल के पास गोली मारकर घायल कर दिया था। कदमकुआं थाना में केस किया गया था। इसी बीच हर्ष एक मामले में दूसरे राज्य के जेल में बंद हो गया। वह करीब सात महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था। हाल ही में दुर्गा पूजा के दौरान मृतक ने आरोपित राहुल और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी धमकी और पुराने प्रतिशोध की वजह से राहुल कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविवार की रात यह हत्या की। पुलिस दोनों पक्षों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है।
कदमकुआं में दोस्तों में मिलने गया हर्ष

हर्ष का पूरा परिवार खेमनीचक में रहता है। घटना की देर शाम वह घर से निकलकर अपने दोस्तों से मिलने मैला टंकी के पास गया था। उसके साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। मैला टंकी के पास कार्नर पर एक बाइक पर वह अपने दोस्त के साथ बैठा था। हर्ष पीछे की सीट पर बैठा था और उसका दूसरा दोस्त पास में खड़ा था। कुछ देर बातचीत कर तीनों वहीं सड़क किनारे सजी दुकान की मूर्ति देख रहे थे। इसी बीच चार पांच की संख्या में अपराधी आ गए। हर्ष को घेर लिया। पिस्टल से सीधे हर्ष के सिर में पीछे से गोली मार दी। उसके गिरते ही अपराधियों ने दो तीन गोलियां और उसके शरीर मे दाग दी और सभी फरार हो गए।
页: [1]
查看完整版本: Murder in Patna: कदमकुआं में गोली मारकर युवक की हत्‍या