CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:09:55

दीपावली पर बुझ गया घर का च‍िराग, युवक ने खुद की खत्‍म कर ली अपनी ज‍िंदगी

/file/upload/2025/10/8500080167890054736.webp



संवाद सूत्र, सौंधन। कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने जंगल में यूकेलिप्टस के पेड़ में अपनी ही शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवक पिछले 15 दिनों से अपनी बहन के यहां रह रहा था। सोमवार को दीपावली पर शाम के समय वह बाइक से अपने घर गया था। रात्रि में किसी समय युवक ने गांव के ही गंगाफल के खेत में जाकर यूकेलिप्टस के पेड़ पर अपनी ही शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मंगलवार तड़के गांव के ही एक ग्रामीण ने शव को पेड़ पर लटका देखा। जानकारी मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारा।

बताया गया है कि युवक शराब का आदी था और घरेलू कलह के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। उधर, इस घटना के बाद त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी का कहना है कि इस तरह की कोई मामला पुलिस के सामने नहीं आया है।
页: [1]
查看完整版本: दीपावली पर बुझ गया घर का च‍िराग, युवक ने खुद की खत्‍म कर ली अपनी ज‍िंदगी