CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:08:38

सब्जी मंडी में आढ़ती से मारपीट कर 90 हजार रुपये लूटे, आपसी लेन-देन से जुड़ा मामला

/file/upload/2025/10/4261892676055494864.webp

सब्ज मंडी में आढ़ती से लूट। सांकेतिक फोटो



जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सब्जी मंडी में एक आढ़ती के साथ मारपीट कर हमलावर 90 हजार रुपये लूट कर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित नत्थी डागर झाड़सेंतली गांव का रहने वाला है औरसब्जी मंडी में उसकी आढ़त है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सूचना के अनुसार वह सोमवार की रात को अपनी आढ़त पर था। रात को तीन-चार लोग आए और उसके साथ मारपीट की तथा उससे 90 हजार रुपये लूट कर ले गए। गंभीर अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना आदर्श नगर प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि आढ़ती का साला सूचना दे कर गया है।
रूपयों के लेन-देन का है मामला

घटना की वजह आढ़ती और हमलावरों के बीच आपसी रुपये के लेन-देन बताया जा रहा है। हमलावर रुपये लेने के लिए आए थे। वहां पर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी बात पर हमलावरों ने उसके सिर में चोट मार दी। मामले की जांच की जा रही है। जो भी आरोपित होगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
页: [1]
查看完整版本: सब्जी मंडी में आढ़ती से मारपीट कर 90 हजार रुपये लूटे, आपसी लेन-देन से जुड़ा मामला