दीवाली के बाद दिल्ली-NCR में घुट रहा है दम? खांसी से तुरंत आराम देंगे दादी-नानी के ये 5 घरेलू नुस्खे
/file/upload/2025/10/258201543138883582.webpदिल्ली-NCR की हवा से बचाव के लिए आजमाएं दादी-नानी के 5 घरेलू नुस्खे (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली की रौनक भले ही दिल को खुश कर देती हो, लेकिन इसके बाद की हवा कई बार सीने पर भारी लगती है। खासतौर पर दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में, जहां प्रदूषण का असर इतना ज्यादा होता है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बच्चे हों या बड़े, इन दिनों खांसी, गले में जलन और सीने में जकड़न जैसे लक्षण आम हो जाते हैं। ऐसे में, दवाइयां तो हैं ही, लेकिन क्या आपको पता है कि दादी-नानी के घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Cough Relief) भी इसमें तुरंत राहत दे सकते हैं? जी हां, चलिए जानते हैं ऐसे 5 आसान घरेलू उपाय, जो आपको प्रदूषण से होने वाली खांसी और गले की खराश से बचा सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
हल्दी वाला दूध
हल्दी में होता है कुरकुमिन, जो एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है।
कैसे लें?
[*]एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी डालें।
[*]रात को सोने से पहले पिएं।
फायदा: गले की सूजन कम होगी और खांसी में राहत मिलेगी।
शहद और अदरक का मिश्रण
अदरक में मौजूद जिंजरॉल गले की जलन को कम करता है और शहद गले को कोट करता है।
कैसे लें?
[*]आधा चम्मच अदरक का रस निकालकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
[*]दिन में 2-3 बार लें।
फायदा: सूखी खांसी में तुरंत आराम।
तुलसी का काढ़ा
तुलसी को आयुर्वेद में संजीवनी बूटी कहा जाता है।
कैसे बनाएं?
[*]पानी में तुलसी की 7-8 पत्तियां, एक टुकड़ा अदरक और थोड़ी सी काली मिर्च डालकर उबालें।
[*]छानकर गुनगुना पिएं।
फायदा: खांसी, सर्दी और गले की खराश में असरदार।
भुना हुआ अजवायन
अजवायन फेफड़ों की सफाई करता है और बलगम को बाहर निकालने में मदद करता है।
कैसे लें?
[*]थोड़ी-सी अजवायन को सूखा भूनें और एक कपड़े में बांधकर सूंघें।
फायदा: बंद नाक खुलेगी और सांस लेना आसान होगा।
काली मिर्च और मिश्री का कमाल
काली मिर्च में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और मिश्री गले को ठंडक देती है।
कैसे लें?
[*]बराबर मात्रा में काली मिर्च और मिश्री को पीसकर पाउडर बना लें।
[*]एक चुटकी पाउडर दिन में दो बार लें।
फायदा: पुरानी खांसी में भी आराम।
इन बातों का भी रखें ध्यान
[*]धूल और धुएं से बचें।
[*]गर्म पानी पिएं।
[*]ठंडी चीजों से दूरी बनाएं।
[*]मास्क पहनना न भूलें।
यह भी पढ़ें- दीवाली के बाद दमघोटू हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए करें ये 5 योगासन
यह भी पढ़ें- प्रदूषण के बीच ऐसे करें बच्चों और बुजुर्गों की हिफाजत, आपके काम आएंगे 5 टिप्स
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
页:
[1]