CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:07:11

पटाखे, दीये और मिठाईयां, देश उत्साह के साथ मना रहा रोशनी का त्योहार दीवाली

/file/upload/2025/10/3584903330009802112.webp

देश भर में दीवाली की धूम। (रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में दीवाली की धूम है। लोग अपनों के साथ रोशनी के इस त्योहार को मना रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से दीवाली की जगमगाती तस्वीरें सामने आ रही है। कोई पटाखे जलाकर, कोई दीये जलाकर तो कोई मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस साल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी, जिससे 2020 से लागू प्रतिबंध में ढील मिली। यह कदम लोगों के लिए राहत लेकर आया, जबकि इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान वायु प्रदूषण को सीमित करना भी है।

कनॉट प्लेस में, शहर रोशनी और सजावट से जगमगा उठा, यहां परिवार जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।


#WATCH | Delhi: Buildings in Connaught Place area illuminated and decorated, on the occasion of #Diwali pic.twitter.com/cXUyr1SsjB — ANI (@ANI) October 20, 2025
页: [1]
查看完整版本: पटाखे, दीये और मिठाईयां, देश उत्साह के साथ मना रहा रोशनी का त्योहार दीवाली