CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:04:56

लुधियाना पुलिस की नशे पर प्रहार, 285 ग्राम हेरोइन के साथ 4 तस्कर धराए

/file/upload/2025/10/4229674968937420233.webp

285 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्कर काबू (प्रतीकात्मक फोटो)



जागरण संवाददाता, लुधियाना। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार नशा तस्करों को काबू करके कुल 285 हेरोइन बरामद की है। थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस ने एक्टिवा सवार एक तस्कर आंबेडकर नगर निवासी बंटी उर्फ कालू (40) को पकड़कर 265 ग्राम हेरोइन बरामद की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आरोपित को कोर्ट में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित बंटी पर पहले भी दो केस दर्ज हैं और उसने शिमलापुरी के रहने वाले किसी व्यक्ति से हेरोइन खरीदी थी।

इसी तरह थाना जमालपुर के एएसआइ गुरमीत सिंह ने गांव भामिया कलां निवासी लविश को भामिया कलां स्थित ठेके के पास 12 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। थाना डिवीजन नंबर तीन के एएसआइ परमजीत सिंह ने कश्मीर नगर चौक में छापेमारी करके मोहल्ला धर्मपुरा निवासी राजीव कुमार उर्फ चिंटू को चार ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया।

इसके अलावा थाना दरेसी के एएसआइ हरपाल सिंह ने बताया कि वह टीम समेत गंदा नाला पुली पर मौजूद थे। इस पर पपीता मार्केट में पुलिस ने छापेमारी करके मोहल्ला पीरू बंदा निवासी हनी सिद्धू को काबू करके चार ग्राम हेरोइन बरामद की।
页: [1]
查看完整版本: लुधियाना पुलिस की नशे पर प्रहार, 285 ग्राम हेरोइन के साथ 4 तस्कर धराए