CasinoGames 发表于 2025-10-28 10:03:58

शिमला में महिला के कमरे में जबरन घुसने की कोशिश, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज

/file/upload/2025/10/2893856314341352401.webp

ठियोग: महिला के कमरे में जबरन घुसने की कोशिश, मामला दर्ज



संवाद सूत्र, ठियोग। ठियोग में महिला के किराये के कमरे में जबरदस्ती घुसने का मामला सामने आया है। पुलिस ठियोग थाना में पुलिस ने आरोपित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। अनुजा निवासी जस्टा निवास ढली ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे एक युवक ने जबरदस्ती उसके कमरे में घुसने का प्रयास किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आरोपित करीब 20 मिनट तक दरवाजा को धकेलता रहा। इसके बाद उसने मकान मालिक व मां से फोन कर मदद मांगी। आरोपित की पहचान दलीप उर्फ निवास गांव टिक्करी डाकघर जैस तहसील ठियोग के रूप में हुई है।
页: [1]
查看完整版本: शिमला में महिला के कमरे में जबरन घुसने की कोशिश, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज