CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:58:55

बैरियर पर बेकाबू थार... चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई कार, ड्राइवर मोहम्मद उमर गिरफ्तार

/file/upload/2025/10/7184085186496633653.webp

देहरादून में बेकाबू थार कार और पुलिस की गिरफ्त में कार चालक।



जागरण संवाददाता, देहरादून। दीपावली पर दून में बड़ा हादसा हो गया। थार चालक ने आराघर में ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। तीनों को घायलावस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने थार चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर निवासी ईसी रोड डालनवाला को गिरफ्तार कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


पुलिस कर रही थी चेकिंग





रविवार तड़के करीब 3:45 पर आराघर टी जंक्शन पर चेकिंग ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी सिपाही सुगनपाल, सचिन व कमला प्रसाद ने आराघर टी जंक्शन में वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। इसी दौरान थार चालक ने तीनों पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
页: [1]
查看完整版本: बैरियर पर बेकाबू थार... चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई कार, ड्राइवर मोहम्मद उमर गिरफ्तार