CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:56:51

8 बैंक खाते, डेढ़ किलो सोना, 31 करोड़ की संपत्ति, धनकुबेर से कम नहीं भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा

/file/upload/2025/10/1950232128273157712.webp

Ajit Sharma Net Worth: अजित शर्मा और इनकी पत्नी के पास डेढ़ किलो सोना है।



जागरण संवाददाता, भागलपुर। Ajit Sharma Net Worth भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र के दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनके पास छह लाख 50 हजार रुपये नकद है। इनकी पत्नी के पास नकद 3 लाख 50 हजार रुपये है। इनके पास तीन सौ ग्राम ज्वैलरी है। इनकी पत्नी के पास एक किलो दो सौ ग्राम ज्वैलरी है। इनके नाम आठ बैंक खातों में जमा राशि, फिक्स डिपाजिट, रिकरिंग अकाउंट, कैपिटल फ्यूल सेंटर का कैश, स्टाक और बैंक बैलेंस शामिल है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके साथ ही शेयर और इंश्योरेंस पालिसी के साथ अजित शर्मा की कुल संपत्ति का ग्रास टोटल मूल्य तीन करोड़ 23 लाख 40 हजार 813 रुपये बताया गया है। पिछले चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति दो करोड़ 80 लाख 87 हजार 195 रुपये बताई गई थी। पिछले पांच वर्षों में उनकी कुल संपत्ति में करीब 42 लाख 53 हजार रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इनकी पत्नी की कुल संपत्ति दो करोड़ 36 लाख रुपये है। पिछली बार यह संपत्ति दो करोड़ चार लाख रुपये थी, यानी 32 लाख रुपये अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि, नकदी राशि घटकर पांच लाख 25 हजार से तीन लाख 50 हजार रह गई है। अजीत शर्मा परिवार के पास खेती योग्य जमीन, गैर-कृषि भूमि, व्यावसायिक भवन और आवासीय संपत्ति हैं।

खेती योग्य जमीन 47 लाख 50 हजार रुपये, गैर-कृषि भूमि 22 करोड़ 50 लाख रुपये, व्यवसायिक भवन और अन्य संपत्ति छह करोड़ 55 लाख रुपये एवं आवासीय भवन दो करोड़ 25 लाख रुपये दिखाया गया है. यानी, उनकी अचल संपत्ति का मार्केट करेंट वैल्यू 31 करोड़ 78 लाख 27 हजार 241 रुपये बताया गया है। उनके ऊपर कुल चार करोड़ 40 लाख 51 हजार 712 रुपये का लोन बकाया बताया गया है।
页: [1]
查看完整版本: 8 बैंक खाते, डेढ़ किलो सोना, 31 करोड़ की संपत्ति, धनकुबेर से कम नहीं भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा