CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:55:40

दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने वाले रास्तों पर उमड़ी भीड़, यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर टोल पर भयंकर ट्रैफिक जाम

/file/upload/2025/10/6285017346655186239.webp

जेवर टोल पर उमड़ रही भीड़। वीडियाे ग्रैब



जागरण संवाददाता, नोएडा (जेवर)। धनतेरस की शाम होते ही दिल्ली-एनसीआर से बाहर के क्षेत्राें को को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। जेवर टोल पर तो गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सबको इस त्योहार के समय में अपने घर पहुंचने की जल्दी थी। ऐसे में अचानक ही सड़कों पर भारी संख्या में गाड़ियों के रफ्तार भरने से ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त होने लगी। राहगीर जाम से जूझने लगे। हर बार त्योहारों में ऐसा नजारा देखने को मिलता है। फिर भी आधी-अधूरी तैयारी और जरा सी लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में लोगों को परेशान होना पड़ता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख सड़कों पर लाखों लोग शनिवार को शाम ढलते ही और ऑफिस से छूटकर अपने घरों के लिए रवाना होने लगे। ऐसे में भीड़ तो उमड़नी ही थी। नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्लाजा पर भीषण जाम लग गया। इस वजह से दीवाली मनाने घर जा रहे लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं।

राहगीरों का कहना है कि यह नजारा शनिवार सुबह से दिखने लगा था। ग्रेटर नोएडा की तरफ से अचानक बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से जेवर टोल पर जाम जैसी स्थिति बनने लगी थी।टोल पर उसकी क्षमता से अधिक वाहनों के उमड़ने से कतार लगने लगी। इस बीच सभी टोल बूथों पर गाड़ियों की कतारें बढ़ती दिखीं। कई लोगों ने जेवर टोल पर जाम के वीडियो और फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए।

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर धनवर्षा: ग्रेटर नोएडा में बिकीं 5200 गाड़ियां, \“500 करोड़ के कारोबार से बाजार हुआ गुलजार\“
页: [1]
查看完整版本: दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने वाले रास्तों पर उमड़ी भीड़, यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर टोल पर भयंकर ट्रैफिक जाम