CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:54:10

यस बैंक की दूसरी तिमाही के आए नतीजे, लाभ में 18% की हुई बढ़ोतरी, आय में कितना हुआ सुधार?

/file/upload/2025/10/1649521000660232737.webp



नई दिल्ली। यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Share Price) ने सितंबर तिमाही में स्थिर ब्याज आय और स्थिर परिसंपत्ति गुणवत्ता के दम पर शुद्ध लाभ में 18.4% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की।

2020 में अपने पुनर्गठन के बाद से लाभप्रदता में सुधार और एक स्वस्थ बैलेंस शीट बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे इस निजी ऋणदाता ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही (Yes Bank Q2 Results) में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर ₹655 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले दर्ज किए गए ₹553 करोड़ के लाभ से अधिक है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बैंक ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि शुद्ध ब्याज आय (NII) साल-दर-साल 4.6% बढ़कर ₹2,200 करोड़ से ₹2,300 करोड़ हो गई।

परिसंपत्ति गुणवत्ता में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ (NPA) पिछली तिमाही के ₹4,022 करोड़ की तुलना में ₹4,055.3 करोड़ रहीं। सकल NPA अनुपात 1.6% पर स्थिर रहा, जबकि शुद्ध NPA एक तिमाही पहले के ₹797.3 करोड़ की तुलना में ₹770.8 करोड़ रहा, यानी शुद्ध NPA अनुपात 0.3% रहा।

बैंक के प्रावधान पिछली तिमाही के ₹284 करोड़ और एक साल पहले के ₹297 करोड़ से बढ़कर ₹419 करोड़ हो गए।
页: [1]
查看完整版本: यस बैंक की दूसरी तिमाही के आए नतीजे, लाभ में 18% की हुई बढ़ोतरी, आय में कितना हुआ सुधार?