CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:50:45

मेडागास्कर में तख्तापलट के बाद सेना के हाथ आई सत्ता की कमान, माइकल रैंड्रियनिरिना ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

/file/upload/2025/10/319420243815168344.webp
कर्नल रैंड्रियनिरिना ने ली शपथ। इमेज सोर्स: रायटर



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेडागास्कर में तख्तापलट करने वाले कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। कुछ ही दिनों पहले युवाओं के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के बाद उन्होंने अपने पूर्ववर्ती को सत्ता से बेदखल कर दिया था और द्वीपीय राष्ट्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया था।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कर्नल रैंड्रियनिरिना ने ली शपथ

पूर्व नेता एंड्री राजोइलिना सप्ताहांत में विदेश भाग गए थे, जिसके बाद सांसदों ने महाभियोग चलाकर उन्हें हटा दिया। उन्होंने तख्तापलट की निंदाकी है और निर्वासन में रहते हुए पद छोड़ने से इन्कार कर दिया है। अफ्रीकी संघ और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तख्तापलट की निंदा की है। यह जेन जी विरोध प्रदर्शनों के हफ्तों बाद हुआ है।
सैन्य परिषद चलाएगी शासन

शपथ लेने के बाद रैंड्रियनिरिना ने कहा, \“\“मैं मेडागास्कर गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में अपने पद की जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से और न्यायोचित रूप से पूरा करूंगा। माइकल रैंड्रियनिरिना ने कहा कि मेडागास्कर का शासन एक सैन्य परिषद द्वारा चलाया जाएगा, जिसके अध्यक्ष वे 18 महीने से लेकर दो वर्ष तक रहेंगे। उसके बाद ही कोई नया चुनाव होगा, जिसका अर्थ है कि राजोइलिना के विरुद्ध विद्रोह करने वाले जेन जी को अपना नया नेता चुनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

(न्यूज एजेंसी रायटर के इनपुट के साथ)
页: [1]
查看完整版本: मेडागास्कर में तख्तापलट के बाद सेना के हाथ आई सत्ता की कमान, माइकल रैंड्रियनिरिना ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ